समस्तीपुर पुलिस ने साढ़े 16 लीटर देशी शराब के साथ चाची-भतीजा को किया गिरफ्तार, हाजत में भतीजे की बिगड़ी तबीयत
समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने छापेमारी कर देशी चुलाई शराब के साथ चाची-भतीजे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार भतीजे की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छतौना के स्व. रामकुमार साह के पुत्र पवन कुमार साह एवं चाची की पहचान अरुण साह की पत्नी सुशीला देवी के रूप में की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आयी। इधर गिरफ्तारी के बाद भतीजे पवन कुमार साह की तबीयत थाने पर हाजत में एकाएक बिगड़ गयी। हाजत में आरोपी की तबीयत बिगड़ने के बाद थाने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। वहीं आरोपी चाची सुशीला देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि छतौना में छापेमारी के दौरान करीब 16.5 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। इस दौरान महिला समेत दो की गिरफ्तारी की गयी है। गिरफ्तारी उपरांत पूछताछ के बाद प्रक्रिया का पालन करते हुए महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं उसके भतीजे की तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसके बाद उसका उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। उक्त व्यक्ति शराब का आदि है। शराब नहीं मिलने पर उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी। पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

