समस्तीपुर पुलिस टीम पर हमला मामले में मुसरीघरारी थाने में FIR दर्ज, कई नामजद को बनाया गया आरोपी; एक गिरफ्तार
समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली में बीते रात वारंटी सोनू शर्मा को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पुलिस टीम पर हमला मामले में जख्मी एएसआई रोहतास जिले के अकोढ़ी थाना क्षेत्र के विशुन विगहा के स्व. राधा सिंह के पुत्र यदुवंश सिंह ने सदर अस्पताल में फर्द बयान दिया जिसके बाद मुसरीघरारी थाने में पुलिस टीम पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें कई को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसमें वारंटी सोनू शर्मा के अलावे केशव शर्मा, लाली शर्मा, गुलशन शर्मा समेत अन्य को आरोपित किया है। हमला के दौरान ही पुलिस टीम ने वारंटी सोनू शर्मा के भाई शत्रुध्न शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था।
यहां क्लिक कर जानें क्या है पूरा मामला : वारंटी को गिरफ्तार करने गयी समस्तीपुर पुलिस टीम पर हमला, ASI जख्मी; भीड़ ने वारंटी को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ाया

