मोहिउद्दीननगर विधानसभा में कमल की चमक बरकरार, नहीं जल सकी लालटेन की लौ

समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए चुनाव में कमल ने अपनी चमक बरकरार रखी, वहीं लालटेन की लौ फिर मद्धिम ही रह गई। इस क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने एक बार फिर अपनी जीत कायम रखी है। वहीं राजद प्रत्याशी व पूर्व विधायक डॉ एज्या यादव लगातार दूसरी बार चुनाव हार गई हैं। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सह वर्तमान विधायक राजेश कुमार सिंह को कुल 89208 मत प्राप्त हुए जबकि इनकी निकटतम प्रतिद्वंदी राजल प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ. एज्या यादव को 77526 मत मिले। कुल मिलाकर राजेश कुमार सिंह ने एज्या यादव को 11682 मतों से पराजित कर दिया।
इस चुनाव में जन सुराज के प्रत्याशी राज कपूर सिंह को कुल 4414 मत ही प्राप्त हो सके। चुनाव में सबसे बुरी स्थिति इस क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके अजय कुमार बुलगानीन की हुई। वे इस बार तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर खड़े हुए थे और उन्हें इस चुनाव में मात्र 1498 मत ही प्राप्त हुए। मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में नोटा को कुल 2197 मत मिले। इस चुनाव में राजेश कुमार सिंह, एज्या यादव, राज कपूर सिंह एवं विश्वनाथ साह को ही नोटा से अधिक मत प्राप्त हुआ।

इसमें निर्दलीय प्रत्याशी विश्वनाथ साह को 2230 मत प्राप्त हुआ। शेष प्रत्याशियों में सुनील कुमार राय को 2025, अजय कुमार बुल्गानीन को 1498, अमरेंद्र कुमार यादव को 1244 , सुरजीत श्यामल को 750, अभिरंजन कुमार को 704 , उमेश राय को 526, भूषण प्रसाद राय को 517 एवं राममोहन राय को 401 मत प्राप्त हुए। मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजेश कुमार सिंह ने चौथी बार चुनाव लड़ा।

इसमें दो बार उन्हें सफलता नहीं मिली परंतु 2020 में तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली और उन्होंने 2025 के चुनाव में इस जीत को कायम रखा। इस चुनाव में राजेश कुमार सिंह एवं एज्या यादव ने बड़ी संख्या में मत हासिल किए परंतु यादव मतदाताओं की एकजुटता के बाद भी राजेश कुमार सिंह को कमोबेश सभी मतदान केंद्रों पर वोट मिले। जिसका लाभ इनके परिणाम में दिखा। शुक्रवार को जब मतगणना की शुरुआत हुई तो 15 चक्र की गणना तक राजद प्रत्याशी को बढ़त मिलती रही परंतु 16 वें चक्र से राजेश सिंह का ग्राफ बढ़ता चला गया और अंतत: उनकी जीत हुई।





