मोहिउद्दीननगर में साइबर ठगों ने ग्रामीण चिकित्सक के अकाउंट से KYC के नाम पर उड़ाए एक लाख से अधिक रूपये

समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रासपुर पतसिया गांव में साइबर ठग ने ग्रामीण चिकित्सक डॉ. राणा उदय कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के बैंक खाते से एक लाख से अधिक की रकम उड़ा लिया। यह फर्जीवाड़ा का मामला ऑनलाइन केवाईसी अपडेट के नाम पर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सिंह भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अपने बचत और क्रेडिट खातों का संचालन किया करते थे।
वे दोनों खातों से जुड़े योनो लाइट ऐप का उपयोग डिजिटल लेनदेन के लिए करते थे। कुछ दिन पहले जब ऐप काम करना बंद कर दिया, तो उन्होंने यह समझा कि ऐप को फिर से चालू करने के लिए केवाईसी कराना आवश्यक है। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि ऑनलाइन ही केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

डॉ. सिंह ने बताया कि उन्हें कई ओटीपी संदेश भी प्राप्त हुए लेकिन चूंकि किसी ने ओटीपी की मांग नहीं की तो उन्होंने यह मान लिया कि यह प्रक्रिया बैंक की ओर से ही की जा रही है। कुछ घंटे बाद उन्हें मोबाइल पर लेनदेन का मैसेज मिला। जिसमें क्रेडिट खाते से 99,123.72 रुपये और बचत खाते से 11,500 रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई। तब तक कुल मिलाकर दोनों खाते से 1,11,623.72 रुपये गायब हो चुके थे। पीड़ित चिकित्सक ने इसकी जानकारी मोहिउद्दीननगर थाना को दी। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने आवेदन के आलोक में अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।






