Samastipur

समस्तीपुर जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 11 मामले दर्ज, वोटिंग के दौरान VVPAT के वायरल फोटो मामले में भी होगी कार्रवाई

समस्तीपुर : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ सक्रिय है। चुनावी प्रक्रिया के क्रम में आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं। इसकी पुष्टि एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने की। एसपी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने, सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने और आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि दर्ज की गई 11 एफआईआर में साइबर थाने में दो महत्वपूर्ण मामले शामिल हैं, जिनमें सोशल मीडिया पर चुनावी भ्रामकता फैलाने और मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिशें चिन्हित की गई थीं। साइबर सेल इन मामलों की गहन जांच कर रही है। साइबर थाने में मोहिउद्दीननगर विधानसभा के एक चुनावी मंच से एक नाबालिग बच्चे के द्वारा विवादास्पद गीत गाने और समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में चिराग पासवान के एक फर्जी आडियो वायरल मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावे बिना अनुमति के रैली समेत अन्य मामलों में कुल 11 कांड आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज किये गये है।

साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि कुछ अन्य मामलों में भी अभियुक्तों की पहचान हो गई है और उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, कई कांडों में अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस टीम डिजिटल प्लेटफॉर्म और विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स को स्कैन कर रही है ताकि उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके।

वीवीपैट फोटो वायरल मामला भी जांच के घेरे में :

इधर डीएम रोशन कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि चुनाव के बाद वीवीपैट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के मामले में भी पुलिस शीघ्र ही मुकदमा दर्ज करेगी। मतदान केंद्रों के अंदर ईवीएम या वीवीपैट की फोटो लेना, वीडियो बनाना और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। साथ ही यह प्रतिनिधित्व अधिनियम व अन्य संबंधित कानूनों के तहत गंभीर अपराध माना जाता है। इसकी जांच कर जल्द ही साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। बता दें कि पहले चरण के तहत समस्तीपुर जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान संपन्न हो चुका है। अब 14 नवंबर को मतगणना होगी।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

8 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

9 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

9 घंटे ago

बिहार में कोचिंग संस्थानों पर लगाम की नई नीति तैयार; जानिए क्या प्रावधान, कब होगी लागू?

बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…

10 घंटे ago

समस्तीपुर के इस अनोखे पाठशाला में बच्चों को मिला ‘तिरंगा वाला पौधा’, देशभक्ति और पर्यावरण का मिला संदेश

समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…

19 घंटे ago

वो शख्स जो कभी नहीं हुआ सत्ता से बाहर, महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार ने जमाई ऐसी धाक

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…

21 घंटे ago