समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 11 मामले दर्ज, वोटिंग के दौरान VVPAT के वायरल फोटो मामले में भी होगी कार्रवाई

IMG 20250923 WA0025

समस्तीपुर : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ सक्रिय है। चुनावी प्रक्रिया के क्रम में आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं। इसकी पुष्टि एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने की। एसपी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने, सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने और आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि दर्ज की गई 11 एफआईआर में साइबर थाने में दो महत्वपूर्ण मामले शामिल हैं, जिनमें सोशल मीडिया पर चुनावी भ्रामकता फैलाने और मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिशें चिन्हित की गई थीं। साइबर सेल इन मामलों की गहन जांच कर रही है। साइबर थाने में मोहिउद्दीननगर विधानसभा के एक चुनावी मंच से एक नाबालिग बच्चे के द्वारा विवादास्पद गीत गाने और समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में चिराग पासवान के एक फर्जी आडियो वायरल मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावे बिना अनुमति के रैली समेत अन्य मामलों में कुल 11 कांड आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज किये गये है।

IMG 20251018 WA0034

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि कुछ अन्य मामलों में भी अभियुक्तों की पहचान हो गई है और उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, कई कांडों में अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस टीम डिजिटल प्लेटफॉर्म और विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स को स्कैन कर रही है ताकि उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके।

IMG 20240904 WA0139

वीवीपैट फोटो वायरल मामला भी जांच के घेरे में :

इधर डीएम रोशन कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि चुनाव के बाद वीवीपैट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के मामले में भी पुलिस शीघ्र ही मुकदमा दर्ज करेगी। मतदान केंद्रों के अंदर ईवीएम या वीवीपैट की फोटो लेना, वीडियो बनाना और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। साथ ही यह प्रतिनिधित्व अधिनियम व अन्य संबंधित कानूनों के तहत गंभीर अपराध माना जाता है। इसकी जांच कर जल्द ही साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। बता दें कि पहले चरण के तहत समस्तीपुर जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान संपन्न हो चुका है। अब 14 नवंबर को मतगणना होगी।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250821 WA0010

IMG 20250728 WA0000

IMG 20241218 WA0041

20201015 075150