समस्तीपुर : जिले के 10 विधानसभा सीटों पर इस बार मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। शाम होते-होते मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत के आंकड़े को पार गया। देर शाम तक मिले आंकड़ों के अनुसार जिले का वोटिंग प्रतिशत 70.63 प्रतिशत रहा। जिले की 10 सीटें ऐसी हैं, जिनपर वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले अधिक मतदान हुआ है। अधिक मतदान के अपने सियासी मायने हैं। इसलिए राजनीतिक दल हिसाब कर रहे हैं। सभी विधानसभावार में बढ़ा वोटिंग प्रतिशत एक ओर जहां इंडिया गठबंधन के लोगों को किला बचाने का आधार लग रहा है तो वहीं एनडीए को बढ़ा वोट प्रतिशत जिले में महागठबंधन के साथ खेला होने का दावा करने का दम दे रहा है।
हालांकि अलग-अलग विधानसभा सीटों पर इसके अलग मायने हैं। राजनीतिक पंडित दावा करते हैं कि बढ़ा मतदान प्रतिशत एनडीए के लिए ही लाभकारी साबित होगा। हालांकि यह जीत-हार के फैसले को तय कर पाएगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है। जिले में गुरुवार को दिनभर हर आम से खास तक सियासी हवा का रुख भांपने में लगे रहे। किस सीट पर कौन भारी पड़ रहा और किस सीट पर किस सियासी समीकरण का असर पड़ रहा है, इसकी हर जगह चर्चा होती रही।
कोई बूथ मैनेजमेंट में लगी पार्टियों के कार्यकर्ताओं की भीड़ को देख मतदाताओं के मूड का आकलन करता रहा तो कोई मतदाताओं की इलाकावार वोटिंग के हिसाब से जाति आधारित सोशल इंजीनियरिंग के नाम पर जीत-हार की संभावनाओं को लेकर दावा करता दिखा। सभी विधानसभा को लेकर सबके अपने अपने विचार थे। चर्चा बिथान से लेकर पटोरी के धमौन तक होते रही। चर्चा में लोग वोट प्रतिशत बढ़ने-घटने के अनुरूप सभी विधानसभा सीटों का जोड़-घटाव करते रहे। सबसे ज्यादा चर्चा सरायरंजन व कल्याणपुर सीट की हुई।
इस पर सरकार के दो मंत्री दाव आजमा रहे है। मंत्री के जीत व हार पर बहस दिनभर होती रही। यहां भी 2019 के मुकाबले वोट प्रतिशत बढ़ा है। इसलिए दावा करने वाले कह रहे कि जो वोट का प्रतिशत बढ़ा है वो कुछ औैर इशारा कर रही है। इसी तरह रोसड़ा सीट पर दोनों प्रत्याशियों की जंग सियासी गलियारों में चर्चित रहा। यहां भी वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है। दूसरी ओर हरकोई अपनी जीत का दावा कर रहा है। ऊंट किस करवट बैठा 14 को पता चलेगा।
समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…
समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल…
दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय…
राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…