समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में वोटिंग प्रतिशत 70 पार होते ही सियासी हवा का रुख भांपने में लगे रहे आम और खास

समस्तीपुर : जिले के 10 विधानसभा सीटों पर इस बार मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। शाम होते-होते मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत के आंकड़े को पार गया। देर शाम तक मिले आंकड़ों के अनुसार जिले का वोटिंग प्रतिशत 70.63 प्रतिशत रहा। जिले की 10 सीटें ऐसी हैं, जिनपर वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले अधिक मतदान हुआ है। अधिक मतदान के अपने सियासी मायने हैं। इसलिए राजनीतिक दल हिसाब कर रहे हैं। सभी विधानसभावार में बढ़ा वोटिंग प्रतिशत एक ओर जहां इंडिया गठबंधन के लोगों को किला बचाने का आधार लग रहा है तो वहीं एनडीए को बढ़ा वोट प्रतिशत जिले में महागठबंधन के साथ खेला होने का दावा करने का दम दे रहा है।

हालांकि अलग-अलग विधानसभा सीटों पर इसके अलग मायने हैं। राजनीतिक पंडित दावा करते हैं कि बढ़ा मतदान प्रतिशत एनडीए के लिए ही लाभकारी साबित होगा। हालांकि यह जीत-हार के फैसले को तय कर पाएगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है। जिले में गुरुवार को दिनभर हर आम से खास तक सियासी हवा का रुख भांपने में लगे रहे। किस सीट पर कौन भारी पड़ रहा और किस सीट पर किस सियासी समीकरण का असर पड़ रहा है, इसकी हर जगह चर्चा होती रही।

कोई बूथ मैनेजमेंट में लगी पार्टियों के कार्यकर्ताओं की भीड़ को देख मतदाताओं के मूड का आकलन करता रहा तो कोई मतदाताओं की इलाकावार वोटिंग के हिसाब से जाति आधारित सोशल इंजीनियरिंग के नाम पर जीत-हार की संभावनाओं को लेकर दावा करता दिखा। सभी विधानसभा को लेकर सबके अपने अपने विचार थे। चर्चा बिथान से लेकर पटोरी के धमौन तक होते रही। चर्चा में लोग वोट प्रतिशत बढ़ने-घटने के अनुरूप सभी विधानसभा सीटों का जोड़-घटाव करते रहे। सबसे ज्यादा चर्चा सरायरंजन व कल्याणपुर सीट की हुई।

इस पर सरकार के दो मंत्री दाव आजमा रहे है। मंत्री के जीत व हार पर बहस दिनभर होती रही। यहां भी 2019 के मुकाबले वोट प्रतिशत बढ़ा है। इसलिए दावा करने वाले कह रहे कि जो वोट का प्रतिशत बढ़ा है वो कुछ औैर इशारा कर रही है। इसी तरह रोसड़ा सीट पर दोनों प्रत्याशियों की जंग सियासी गलियारों में चर्चित रहा। यहां भी वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है। दूसरी ओर हरकोई अपनी जीत का दावा कर रहा है। ऊंट किस करवट बैठा 14 को पता चलेगा।

चुनाव संपन्न होने के बाद जानकारी देते डीएम :

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150