समस्तीपुर की शिक्षिका का पटना के ANM ट्रेनिंग स्कूल में संदिग्ध हालत में मिला शव

समस्तीपुर : पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पश्चिमी पटेल नगर में स्थित एक प्राइवेट ANM ट्रेनिंग स्कूल में सोमवार को एक शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के निवासी महेश प्रसाद सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पिछले दो वर्षों से सौम्या कृष्णा ANM ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।
बताया जा रहा है कि गुरुनानक जयंती के अवसर पर ज्योति चार दिनों की छुट्टी पर अपने घर गई थीं। रविवार देर शाम वह समस्तीपुर से पटना लौटी थीं। उनके साथ स्कूल में सहकर्मी शिक्षिका सुप्रिया रानी भी रहती थीं। सुप्रिया रानी ने बताया कि रविवार रात उन्होंने ज्योति के साथ खाना खाया था। सोमवार सुबह जब कॉलेज जाने का समय हुआ, तो दरवाजा खटखटाने पर ज्योति ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने यह जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल एंजिलिना बेंजामिन को दी।

प्रिंसिपल ने गार्ड को ऊपर भेजा और स्वयं भी पहुंचीं। दरवाजा तोड़ा गया तो ज्योति की लाश कमरे में फंदे से लटकी मिली। इसके बाद तुरंत डायल-112 पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शास्त्रीनगर थानेदार रविन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि ट्रेनिंग स्कूल में एक शिक्षिका ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।






