समस्तीपुर: हांसा गांव में 33 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, अभियान में CRPF की टीम भी हुई शामिल
समस्तीपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लक्ष्य को लेकर मथुरापुर थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हांसा गांव में छापेमारी कर देसी शराब कारोबार के मामले का खुलासा किया है।
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान महेंद्र सहनी के पुत्र राजू सहनी को उसके घर से 33 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब घर के भीतर छिपाकर रखी गई थी, जिसकी बरामदगी पुलिस टीम ने मौके पर की। इस अभियान में मथुरापुर थाने की पुलिस टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे।

