समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल इलाजरत एक युवक ने दम तोड़ दिया। वह पिछले दस दिनों से मौत से जंग लड़ रही थी। मृतक की पहचान हलई थाना अंतर्गत इंद्रवारा गांव के रहने वाले बैद्यनाथ सहनी के पुत्र राज कुमार सहनी (45 वर्ष) के रूप में की गई है। दस दिनों पूर्व घायल राज कुमार को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों को उम्मीद थी कि वह ठीक होकर घर लौटेगा, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
मिली जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर की शाम राज कुमार बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह इंद्रवारा बांध के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेजी से आ रही एक बाइक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत नगर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह इलाजरत था।
लगातार इलाज के बावजूद मंगलवार को उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि राज कुमार सहनी बाहर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और बेटी की शादी के सिलसिले में कुछ दिनों पहले ही गांव आया था। शादी की तैयारी में जुटा परिवार अचानक इस हादसे से पूरी तरह टूट गया है। इधर नगर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं दुर्घटना संबंधी आगे की कार्रवाई हलई थाने की पुलिस द्वारा की जाएगी।
समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…
समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल…
दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय…
राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…