चुनावी ड्यूटी के बाद ट्रेनी सिपाहियों ने समस्तीपुर पुलिस लाइन स्थित ट्रेनिंग स्थल पर दिया योगदान

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब चुनावी ड्यूटी में शामिल प्रशिक्षु सिपाहियों को उनके मूल प्रशिक्षण केंद्रों पर वापस भेजा जा रहा है। निर्वाचन कार्य में अपनी भूमिका निभाने के बाद सभी ट्रेनी सिपाहियों ने अपने-अपने प्रशिक्षण स्थल पर योगदान देना शुरू कर दिया है।चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी प्रशिक्षु सिपाहियों को 16 नवंबर तक अपने ट्रेनिंग पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद 17 नवंबर से नियमित प्रशिक्षण सत्र दोबारा शुरू होगा।
गौरतलब है कि चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने तक राज्य में आदर्श आचार संहिता 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगी। चुनाव के दौरान बल वितरण में समानता और समरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रेनी सिपाहियों को उनके ज्वाइनिंग वाले जिलों में भेजा गया था, ताकि मतदान और मतगणना के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। समस्तीपुर जिले के कुल 507 प्रशिक्षु सिपाही, जो सहरसा और मुजफ्फरपुर के प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान समस्तीपुर बुलाया गया था। चुनावी कार्य पूर्ण होने के बाद अब ये सभी जवान पुनः अपने प्रशिक्षण केंद्रों पर लौट गए हैं।

इसमें सहरसा में 243 पुरुष सिपाहियों की ट्रेनिंग चल रही थी वहीं बीएमपी मुजफ्फरपुर में 264 महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग चल रही थी।इसके अलावे दरभंगा जिले के 273 ट्रेनी सिपाही, जो समस्तीपुर में प्रशिक्षणरत थे और चुनावी प्रक्रिया में दरभंगा जिले में योगदान दे रहे थे, वे भी अब समस्तीपुर पुलिस लाइन लौटकर अपने प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित हो चुके हैं। लाइन डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मतगणना कार्य के दौरान ट्रेनी सिपाहियों ने अनुशासन, सतर्कता और जिम्मेदारी का परिचय दिया है। चुनावी ड्यूटी के सफल संपादन के बाद अब सभी सिपाही पुनः प्रशिक्षण की नियमित प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे।






