बिहार चुनाव के बीच समस्तीपुर में पुलिस ने अब तक 488 लोगों को किया गिरफ्तार, 1.7 मिलियन जुर्माने की राशि व 51 हजार से अधिक कैश जब्त

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए समस्तीपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी, तलाशी और धरपकड़ अभियान चला रहा है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में दिन-रात अभियान चलाकर अब तक कई महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
एसपी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 31 अक्टूबर तक जिले में कुल 488 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ये गिरफ्तारियां विभिन्न आपराधिक मामलों, वारंटियों, संदिग्ध गतिविधियों और चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामलों में की गई हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 9 पिस्टल, कई कारतूस और मैगजीन भी बरामद किए हैं, जो चुनाव अवधि में संभावित गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

वहीं चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले में व्यापक स्तर पर वाहन चेकिंग चलाई जा रही है। इस क्रम में कार, पिकअप, बाइक, ट्रक समेत कई वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने विभिन्न चेक पोस्टों पर ट्रैफिक नियम उल्लंघन, संदिग्ध मूवमेंट और बिना कागजात वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए अब तक 17 लाख 2 हजार 500 का जुर्माना वसूला है। सबसे अधिक वसूली 15 अक्टूबर को हुई, जब एक ही दिन में 2 लाख 13 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। आदर्श आचार संहिता के तहत की गई यह कार्रवाई जिले में अनुशासन और सतर्कता बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

शराब, हथियार और नकदी की जब्ती जारी :
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने देशी और विदेशी शराब की बड़ी खेपें पकड़ी हैं। शराब माफियाओं, अवैध सप्लाई चेन और चुनाव में शराब के दुरुपयोग को रोकने के लिए पुलिस सतत अभियान चला रही है। इसी क्रम में विभिन्न चेक पोस्टों पर केंद्रीय बलों की सहायता से की गई तलाशी के दौरान 51 हजार 200 नकद बरामद हुए हैं। नकद ले जाने वाले वाहन चालकों से जब पैसे का स्रोत और उपयोग का उचित कारण नहीं मिला, तो पुलिस ने नियम के अनुसार राशि जब्त कर ली। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत बिना दस्तावेज बड़ी रकम ले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न चेक पोस्टों पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 9 पिस्टल, कई कारतूस और मैगजीन भी बरामद किए हैं।

78 केंद्रीय बल की कंपनियां तैनात, 7 हजार से अधिक जवान सड़क पर :
शांतिपूर्ण चुनाव व्यवस्था बनाए रखने के लिए समस्तीपुर में कुल 78 केंद्रीय बल कंपनियों की तैनाती की गई है, जिनमें 7,000 से अधिक जवान शामिल हैं। ये जवान जिले के संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त, फ्लैग मार्च और चेकिंग अभियान लगातार कर रहे हैं।

सभी बॉर्डर इलाकों, मुख्य सड़कों, चेक पोस्टों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पैनी नजर रखी जा रही है। केंद्रीय बल व जिला पुलिस की संयुक्त टीमें यह सुनिश्चित कर रही हैं कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, नकदी या शराब की आवाजाही न हो सके। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाने में पुलिस हर स्तर पर तत्पर है।



