थोड़ी देर में समस्तीपुर पहुंचेंगे PM मोदी, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी एवं एंटी-सैबोटाज चेक अभियान चलाया

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम, छठ महापर्व एवं बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र गुरुवार को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी एवं एंटी-सैबोटाज चेक अभियान चलाया।
इस दौरान एटीएस के एएसपी मो. तनवीर, जीआरपी के डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक समस्तीपुर, एसएचओ/जीआरपी बीपी. आलोक, आरपीएफ के उपनिरीक्षक श्यामसुंदर कुमार, स्टेशन सुरक्षा कर्मी एवं डॉग स्क्वाड की टीम मौजूद रही।

अभियान में स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, यात्री शेड, पार्सल कार्यालय सहित सभी संवेदनशील स्थलों की गहन तलाशी ली गई। सुरक्षा अधिकारियों ने हर कोने का जायजा लिया और संदिग्ध वस्तुओं या गतिविधियों पर विशेष नजर रखी। हालांकि तलाशी अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

एटीएस एएसपी मो. तनवीर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सतर्कता बरतने और हर आने-जाने वाले यात्री व सामान की समुचित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रेलवे सुरक्षा बल समस्तीपुर के अनुसार यह तलाशी अभियान आगामी प्रधानमंत्री के करपूरीग्राम दौरे, छठ पर्व और चुनाव को देखते हुए एहतियाती रूप से चलाया गया, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।





