समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत व 4 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, यहां देखें नाम

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर व प्रवेक्षक की देखरेख में हुई जांच में कई प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत किए गए तो कुछ को अपूर्ण कागजात एवं त्रुटियों के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया।
कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में 12 प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकृत किया गया, जबकि 4 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को त्रुटियों के कारण रद्द कर दिया गया। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से पूरी की गई। अब नाम वापसी की प्रक्रिया आगामी निर्धारित तिथि 20 अक्टूबर तक चलेगी, जिसके बाद अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। पहले चरण के लिए मतदान छह नवंबर को कराया जाएगा।

समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन स्वीकृत होने वाले प्रत्याशियों में राजद के अख्तरुल इस्लाम शाहिन, जदयू की अश्वमेध देवी, जनसुराज के डाॅ. मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय से चेतना झांब, द पुरलर पार्टी के शिवम कुमार राज, आम आदमी पार्टी के राजन कुमार, अपना किसान पार्टी के इरशाद अहमद, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के दिनेश कुमार राय, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट के राकेश कुमार, भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के नीतेश कुमार सिन्हा, बीएसपी के विनय कुमार राम, आदर्श मिथिला पार्टी के प्रेमजीत कुमार का नाम शामिल है। वहीं नामांकन रद्द होने वाले सूची में रालोजपा की सोनी कुमारी, बिहार जस्टिस पार्टी के भरत कुमार राय, निर्दलीय से रंजू देवी व निर्दलीय से ही शत्रुध्न शाह के नाम शामिल है।







