समस्तीपुर : छठ पर्व के बाद अगर यात्री आसानी से दिल्ली लौटने की चाहत कर रहे हैं तो यह बेकार साबित होगा। रेलवे की ओर से ट्रेन दी जा रही है मगर ट्रेन फुल होती जा रही है। स्थिति ऐसी है कि छठ पर्व के बाद दिल्ली लौटना किसी भी ट्रेन में नामुमकिन है। खासकर यात्रियों ने अगर पहले आरक्षण नहीं कराया है तो अब आरक्षण मिलना संभव नहीं है। समस्तीपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं है।
आगामी 2 नवंबर तक सभी ट्रेनों का हाल एक जैसा है। इसके बाद अगर दिल्ली जाने की चाह है तो सिर्फ हसनपुर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में ही यात्रियों को टिकट मिल पा रही है। जहां ट्रेन फुल हो चुकी है, वहीं दरभंगा से दिल्ली की हवाई जहाज के उड़ानों की कीमत भी आकाश छू रही है। सामान्य श्रेणी में भी 20 हजार से ऊपर हवाई किराया पहुंच गया है। ऐसे में यात्रियों को पर्व के बाद काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। फिलहाल अब स्पेशल ट्रेन भी भर चुकी है। ऐसे में हालात और भी यात्रियों के पहुंच से बाहर है।
ट्रेनों का ऐसा है हाल 04057 हसनपुर-नई दिल्ली वेटिंग, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस स्लीपर, थर्ड इकोनामी, सेकंड एसी उपलब्ध नहीं, 02569 दरभंगा क्लोन वेटिंग, 0449 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल वेटिंग, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस स्लीपर 3 इकोनामी सेकंड एसी उपलब्ध नहीं, 12553 वैशाली एक्सप्रेस स्लीपर, इकोनामी उपलब्ध नहीं, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी उपलब्ध नहीं है। गरीब रथ एक्सप्रेस वेटिंग, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस स्लीपर उपलब्ध नहीं है। अवध-असम में सामान्य टिकट समाप्त, राजधानी एक्सप्रेस का यही हाल है। बाकी श्रेणी में वेटिंग टिकट की स्थिति में जा रही है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…