शराब कारोबारी के अपहरण मामले में एक नामजद आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने करीब डेढ़ साल पहले हुए शराब कारोबारी के अपहरण के मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को धर दबोचा है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड संख्या-12 निवासी अमरेन्द्र कुमार उर्फ हरेंद्र के रूप में हुई है। बताया गया है कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया। लोकेशन के आधार पर दबिश देकर बदमाश को खोज निकाला गया।
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने अमरेन्द्र उर्फ हरेंद्र से पूछताछ की और फिर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी माह में बदमाशों ने एक शराब धंधेबाज का अपहरण कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहृत को सुरक्षित मुक्त करा लिया था। अपहृत धंधेबाज के बयान के आधार पर इस घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें गिरफ्तार किए गए बदमाश सहित करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस अब इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

