समस्तीपुर के रोसड़ा में अमित शाह की गरजी हुंकार, कहा- यह चुनाव मुख्यमंत्री चुनने का नहीं, बल्कि ‘जंगलराज हटाने’ का है

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले की सभी दस विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत झोंक चुके हैं। इसी क्रम में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। रोसड़ा स्टेडियम में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव विधायक चुनने या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं, बल्कि बिहार को जंगलराज से मुक्त कराने का चुनाव है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए के ‘पांच पांडवों’ की जीत इस चुनावी युद्ध में सुनिश्चित है।
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि 14 नवंबर को मतगणना के दिन लालू-राहुल का सूपड़ा साफ होने वाला है। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत रत्न देकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है, जबकि लालू यादव ने जीवनकाल में उनका अपमान किया था। उन्होंने कहा कि जब तक एनडीए की सरकार रहेगी, कर्पूरी ठाकुर से ‘जननायक’ की उपाधि कोई नहीं छीन सकता।

केंद्रीय गृह मंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण कराया गया, 3 करोड़ बिहारवासियों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई, मिथिला में आईटी पार्क की स्थापना का काम शुरू हुआ और समस्तीपुर में जल्द ही बड़ा इंडस्ट्रियल स्टेट बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए का उद्देश्य बिहार को जंगलराज से मुक्त कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना है। शाह ने कहा कि रोसड़ा और समस्तीपुर ने जंगलराज के भयावह दिन देखे हैं, इसलिए जनता इस बार महागठबंधन को जवाब देगी।

सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं तो दूसरा मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहा है। शाह ने कहा कि ये महागठबंधन और ठगबंधन वाले दलितों की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस और लालू प्रसाद ने कभी जगजीवन राम को प्रधानमंत्री बनने नहीं दिया था।अमित शाह की इस जनसभा से समस्तीपुर सहित आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में सियासी माहौल और गर्म हो गया है।





