रोसड़ा स्टेडियम में आज जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, जेल के पीछे पीछे बनाया गया है हेलीपैड
समस्तीपुर/रोसड़ा : रोसड़ा के जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम मैदान में बुधवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के लिए प्रशासन एवं आयोजक दल की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैदान में मंच व जनसभा स्थल को सुरक्षा मानकों के अनुरूप सजाया गया है। अमित शाह हेलीकॉप्टर से रोसड़ा पहुंचेंगे व उपकारा के पीछे बने हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां से वे सीधे जनसभा स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किये गये हैं। डीएसपी, एसडीओ, बीडीओ, सीओ सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी बनाये हुए हैं।

