छठ के भोजपुरी गीतों से गुंजायमान हुआ समस्तीपुर रेलवे स्टेशन परिसर, उद्घोषणा के साथ-साथ छठ गीत भी बज रहे
समस्तीपुर : छठ महापर्व मनाने के लिए लोगों का आगमन शुरू हो चुका है। ऐसे में स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन के आगमन प्रस्थान के अलावा भी जानकारी मिल रही है। खाली समय में उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को छठ के भोजपुरी गीतों को भी सुनने का मौका मिल रहा है। ऐसे में पर्व की महक स्टेशन पर भी आने के साथ यात्रियों को मिल रही है। दूसरी ओर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया बनकर तैयार हो गया है। जिसमें टिकट काउंटर, मेडिकल सुविधा, सुरक्षा सुविधा आदि मुहैया कराई जा रही है।

