समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड व हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरपुरा गांव में शुक्रवार की सुबह व्यवसायी बिरजू राय उर्फ बृजकिशोर राय पर अज्ञात हमलावरों द्वारा गड़ासे से जानलेवा हमला किया गया। हमलावर ने तेज गड़ासे से व्यवसायी के गर्दन पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वार के प्रहार से गर्दन को बचाने के दौरान उनकी कई उंगलियों पर भी गहरा जख्म हो गया है। उनके द्वारा शोर मचाते ही हमलावर गड़ासा छोड़कर भाग निकला। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए। आनन फानन में जख्मी व्यवसायी बिरजू राय को अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही हलई पुलिस वहां पहुंची तथा मामले की तहकीकात शुरू कर दी। बिरजू राय शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन चौक पर सुधा मिल्क प्रोडक्ट की दुकान चलाते हैं। घटना के वक्त वे घर में अकेले थे। उनके पुत्र पूजा की छुट्टी में दुर्गापुर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात वे दुकान से लौटकर अपने घर के दरवाजे पर मच्छरदानी लगाकर सो गए थे। रात लगभग 3:00 बजे के बाद कोई अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा तथा गड़ासे से उनके गर्दन पर वार कर दिया। वार करते ही उनकी नींद खुल गई परंतु तब तक उनके गर्दन पर तेज जख्म हो गया था।
हमलावर गड़ासा छोड़कर भाग निकला। चिकित्सकों के अनुसार वे खतरे से बाहर हैं। बिरजू राय ने बताया कि उनके पुत्र घटना की सूचना मिलते ही दुर्गापुर से घर के लिए चल चुके हैं। उनके पहुंचते ही एफआईआर के लिए थाने को आवेदन दिया जाएगा। फिलहाल उन्होंने घटना के किसी संभावित कारणों की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। उनके पुत्र किशन कुमार ने बताया कि बीते वर्ष दिसंबर माह में भी उनके घर में चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। हमलावरों की पहचान में पुलिस तत्पर है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…