समस्तीपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को बिजली के पोल से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर वार्ड संख्या-6 में एक युवक को बिजली के पोल से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसे कुछ ग्रामीणों द्वारा रस्सी के सहारे पोल से बांधकर मारा-पीटा जा रहा है। हालांकि बाद में स्थानीय कुछ जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद उसे छोड़ दिया गया।
वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि Samastipur Town Media नहीं करता है। इधर घटना के संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ना ही उन्हें कुछ शिकायत प्राप्त हुई है। अगर आवेदन मिलता है तो आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

