समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ रावण विध्वंस लीला, दशहरा कमिटी ने लोगों का जताया आभार, धार्मिक भावनाओं पर उठी आपत्तियों का किया खंडन

समस्तीपुर : विजयादशमी के पावन अवसर पर समस्तीपुर जिला दशहरा कमिटी द्वारा जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में रावण विध्वंस लीला का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पूरे जिले से भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

कार्यक्रम संपन्न होने के बाद समस्तीपुर दशहरा कमिटी ने जिलेवासियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। कमिटी ने कहा कि यह भव्य आयोजन केवल समिति के प्रयासों से नहीं, बल्कि समस्तीपुर की जनता के सहयोग और आशीर्वाद से संभव हो पाया।

इसी बीच, सोशल मीडिया पर कुछ प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं जिनमें यह कहा जा रहा है कि आयोजन के दौरान कुछ धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस पर समस्तीपुर जिला दशहरा कमिटी ने स्पष्ट किया कि संस्था का ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था। समिति ने कहा की हमारे आयोजन से यदि किसी भी समाज या व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को अनजाने में ठेस पहुंची है तो हम उसका खंडन करते हैं और भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका पूरा ध्यान रखेंगे। समिति ने सभी धर्मों और संप्रदायों के लोगों की भावनाओं का सम्मान करने का आश्वासन देते हुए जिले में आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Samastipur Town को YouTube पर भी Subscribe करें 

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150