Samastipur

समस्तीपुर: स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन को लेकर मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदान पदाधिकारियों काे प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण संत कबीर महाविद्यालय और होली मिशन मोहनपुर में दिया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मतदान पदाधिकारियों ने भाग लिया। संत कबीर महाविद्यालय में द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया।

प्रथम पाली में 692 महिला मतदान पदाधिकारियों को तथा द्वितीय पाली में 691 महिला पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं, होली मिशन मोहनपुर केंद्र पर प्रथम पाली में 1040 पुरुष तथा द्वितीय पाली में 1040 महिला द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों को मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारियों, मतदान केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने और ईवीएम व वीवीपैट संचालन की संपूर्ण प्रक्रिया से परिचित कराया गया।

विशेष रूप से मॉक पोल की प्रक्रिया पर जोर देते हुए यह निर्देश दिया गया कि मतदान प्रारंभ होने से पूर्व कम-से-कम 50 मॉक वोट डाले जाएं, जिससे उपस्थित पोलिंग एजेंटों को मशीन की पारदर्शिता पर विश्वास हो। साथ ही, मतदान के समापन के बाद फॉर्म 17सी का सही ढंग से संकलन एवं प्रत्येक पोलिंग एजेंट को उसकी प्रति उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया, ताकि चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव, तनवीर आलम, मनिंदर सिन्हा, अंजनी पांडे, मंगलेश कुमार और राकेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। साथ ही प्रशिक्षक राम दयाल सिंह, चंद्रमणि कुमार और विवेकानंद कमर्शिल ने भी मतदान प्रक्रिया की बारीकियों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का निरीक्षण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) मोहम्मद जमालुद्दीन द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस अभ्यास से निर्वाचन कार्य में शत-प्रतिशत दक्षता सुनिश्चित होगा। इस प्रशिक्षण से स्पष्ट है कि समस्तीपुर प्रशासन निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिहीन चुनाव कराने के लिए पूर्णतः तैयार है।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार में अनोखी शादी: दुल्हन खुद बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, गांव वालों ने कराई शादी

बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…

1 घंटा ago

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

4 घंटे ago

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

5 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

15 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

16 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

17 घंटे ago