समस्तीपुर विधानसभा से जनसुराज के प्रत्याशी डॉ. मनोज ने छठ घाटों का किया भ्रमण

समस्तीपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ में समस्तीपुर विधानसभा के जनसुराज विधायक प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया। श्रद्धालुओं से मुलाकात करते हुए उन्होंने उनके सुख-सुविधाओं की जानकारी ली और अपनी प्राथमिकताओं को भी जनता के समक्ष रखा। डॉ. सिंह ने कहा कि छठ सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि बिहार की पहचान, समर्पण और संघर्ष की जीवंत तस्वीर है।
उन्होंने आगे कहा कि आज भी हमारे बिहारी भाइयों को त्यौहार में अपने घर लौटने के लिए लंबी धक्का-मुक्की सहनी पड़ती है, क्योंकि बिहार में रोजगार की कमी हैं। लेकिन अब बदलाव का समय है। धक्का ट्रेन का नहीं खाना पड़े, इसबार सोचकर वोट करें। उन्होंने स्पष्ट अपील की कि समस्तीपुर के उज्ज्वल भविष्य के लिए जनसुराज को वोट दें। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर को यदि बदलना है तो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। मेरा साफ उद्देश्य है समस्तीपुर की पूर्ण सेवा है।

