समस्तीपुर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर जिले में शनिवार को मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन संत कबीर महाविद्यालय, समस्तीपुर तथा डीएवी पब्लिक स्कूल, मोहनपुर में किया गया। इसका उद्देश्य मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया, दायित्वों एवं आचार संहिता की बारीक जानकारी देना था।
संत कबीर कॉलेज में प्रथम पाली में 131-कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया, जबकि द्वितीय पाली में 131-कल्याणपुर एवं 132-वारिसनगर क्षेत्र के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल में 133-समस्तीपुर, 134-उजियारपुर, 135-मोरवा और 136-सरायरंजन विधानसभा क्षेत्रों के कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के अंत में निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध ऑनलाइन लिंक से सभी कर्मियों की परीक्षा भी ली गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा ने प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान कर्मी लोकतंत्र की आधारशिला है। आपकी जिम्मेदारी सिर्फ मतदान संपन्न कराने की नहीं, बल्कि मतदाता के विश्वास की रक्षा करने की भी है। उन्होंने कर्मियों से पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त जनरल ऑब्जर्वर बी. माहेश्वरी ने भी प्रशिक्षण स्थलों का दौरा किया और कहा कि प्रत्येक मतदान कर्मी निर्वाचन प्रक्रिया के हर चरण में सजग और संवेदनशील रहे। उन्होंने समस्तीपुर जिले में प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे उत्कृष्ट बताया।
मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश यादव एवं तनवीर आलम ने प्रशिक्षण का सफल संचालन किया। डीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र पर मंगलेश कुमार, राकेश कुमार, अबू उमारा नदीम, अरुण कुमार और अभिषेक कुमार अभय ने समुचित प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली। नोडल पदाधिकारी सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने दोनों प्रशिक्षण केंद्रों का लगातार भ्रमण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित की।
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…