Samastipur

चुनाव के मद्देनजर बैंकों और रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी, बार-बार होने वाले छोटे लेनदेन पर समस्तीपुर प्रशासन की नजर

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर समस्तीपुर पुलिस ने बैंक शाखाओं और रेल पुलिस की मदद से रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी व्यवस्था शुरू कर दी है। चुनाव के दौरान अवैध लेनदेन या किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर रोक लगाने के लिए पुलिस की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं। जिले भर के प्रमुख बैंकों में पुलिस दिन में दो बार पहुंचकर जांच कर रही है।

छोटे-मोटे और बड़े लेनदेन पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि चुनाव में पैसे के दुरुपयोग की कोई गुंजाइश न रहे। इस संबंध में एएसपी सह नोडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बैंक प्रबंधकों से समन्वय बनाते हुए सभी संदिग्ध खातों और असामान्य नकद जमा या निकासी की जानकारी साझा करने को कहा गया है। वहीं, रेलवे स्टेशनों पर भी रेल पुलिस व केंद्रीय पुलिस बल की मदद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

समस्तीपुर जंक्शन समेत जिले के सभी प्रमुख स्टेशनों पर पुलिस टीम लगातार निगरानी में जुटी है। आने-जाने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। एएसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान जिले में अवैध कैश, शराब या अन्य किसी प्रलोभन सामग्री के वितरण पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन चौकन्ना है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

बड़ी राशि के ट्रांजेक्शन के अलावा बार-बार होने वाले छोटे लेन-देन भी शक के दायरे में हैं। बैंक के नोडल पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान संदिग्ध लेन-देन पर तत्काल जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों के स्तर पर असामान्य या बड़ी राशि की निकासी या बार-बार होने वाले छोटे-छोटे लेनदेन भी शामिल हैं।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार में अनोखी शादी: दुल्हन खुद बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, गांव वालों ने कराई शादी

बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…

1 घंटा ago

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

4 घंटे ago

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

5 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

15 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

17 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

17 घंटे ago