समस्तीपुर : धनतेरस पर जमकर धन बरसा। शनिवार को बाजार सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहा। हालांकि दोपहर बाद शुभ मुहूर्त होने के कारण शाम में समूचा बाजार लोगों से पट गया। सोने-चांदी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल दुकानों पर देर रात तक पैर रखने तक की जगह नहीं थी। स्थिति यह रही कि शुभ मुहूर्त में सामान खरीदने की ललक से बाजारों में जाम की स्थिति रही। एक अनुमान के अनुसार जिले में 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ।
इसमें से अकेले 5 करोड़ रुपये के दोपहिया, चारपहिया व ऑटो वाहन बिके। शहर समेत जिले भर के बाजारों में सबसे ज्यादा खरीदारी और भीड़ ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक, मोबाईल, ऑटोमोबाइल और बर्तन दुकानों में देखी गयी। धनतेरस के कारण समूचे शहर का बाजार देर रात तक खुला रहा। धनतेरस को लेकर बाजार दो-तीन दिन पहले से ही पहले से सज गया था। इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक, बर्तन दुकान, ज्वेलरी शॉप व ऑटोमोबाईल दुकान संचालकों ने पर्याप्त स्टॉक अपने पास मंगा रखा था।
खरीदारी के लिए सुबह से ही दुकानों में ग्राहकों का आना शुरू हो गया। दोपहर तीन बजे के बाद दुकानों में ग्राहकों की संख्या में जो बढ़ोतरी हुई देर रात तक जारी रही। देर रात तक बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी। लक्ष्मी-गणेश के मूर्तियों की बिक्री खूब हुई। परंपरा का निर्वहन करते हुए लावा, चूड़ा, चीनी की मिठाई की खरीदारी हुई।
फर्नीचर दुकानों में भी खूब भीड़ थी। फर्नीचर में 10 से 25 फीसदी तक छूट के ऑफर थे। फर्नीचर का भी तगड़ा कारोबार रहा। कुछ लोगों ने इसकी बुकिंग भी पहले से करा रखी थी। खासकर ताजपुर रोड स्थित फर्नीचर दुकानों में लोगों का हुजूम लगा रहा। लोगों ने दिवान सेट, पलंग, डाइनिंग सेट, सहित अन्य चीजों की खरीदारी की।
वाहनों की बिक्री ने जबरदस्त रिकार्ड बनाया है। अकेले दो पहिये वाहन की बिक्री बाजार में करीब पांच हजार से ज्यादा की हुई है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहनों की भी खरीदारी लोगों ने की। एक अनुमान के मुताबिक करीब 2 करोड़ रूपये का कारोबार ऑटमोबाइल सेक्टर में हुआ है। अनुमान के तौर पर होंडा की 1500, हीरो की करीब 1500, टीवीएस की 300-400, बजाज का 400-500, बुलेट करीब 100 बाइक सहित अन्य कंपनियों के भी बाइक जमकर बिके। इनमें से अधिकांश बाइक की बुकिंग पहले ही हो चुकी थी। इसी प्रकार चार पहिये वाहन सहित टैक्टर व अन्य गाड़ी भी बिके। आटोमोबाइल के कारोबारियों के चेहरे दमके नजर आए।
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…