‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत भटके नाबालिग बच्चे का रेस्क्यू कर दिलाया सहारा

समस्तीपुर : रेलवे सुरक्षा बल समस्तीपुर ने मानवीय पहल ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत एक भटके नाबालिग बच्चे को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित रूप से चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर के सुपुर्द किया। करीब डेढ़ महीने से लापता यह बच्चा विभिन्न स्टेशनों पर भटक रहा था।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को सहायक सुरक्षा आयुक्त राकेश कुमार सिंह समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ अविनाश करोसिया, उप निरीक्षक पीके चौधरी, प्रधान आरक्षी जेपी सिंह एवं जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र समस्तीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू यादव और शुभम कुमार गश्ती व निगरानी अभियान में शामिल थे।

अभियान के दौरान टीम ने मुजफ्फरपुर साइड के फुटओवर ब्रिज (एफओबी) पर एक डरे-सहमे लड़के को बैठा पाया। वह जगरिया, थाना साहकुंड, जिला भागलपुर का रहनेवाला बताया गया है। बच्चे ने बताया कि वह करीब एक महीने पहले घर से भटक गया था और तब से विभिन्न स्टेशनों जैसे बरौनी, मुजफ्फरपुर आदि में इधर-उधर घूम रहा था।

आरपीएफ टीम ने बच्चे को स्टेशन अधीक्षक की उपस्थिति में जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र, समस्तीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू यादव के सुपुर्द किया ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया व चिकित्सा जांच के बाद उसे चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर को सौंपा जा सके।

आरपीएफ की इस संवेदनशील पहल से एक भटके हुए बच्चे को नया सहारा और सुरक्षित भविष्य की राह मिली है। स्थानीय लोगों ने आरपीएफ समस्तीपुर की तत्परता और मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की।




