समस्तीपुर में PM मोदी ने खेला OBC कार्ड, खुद के साथ नीतीश को बताया पिछड़े का बेटा, बोले– ‘हम जैसे पिछड़ों को कर्पूरी का आशीर्वाद’

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर से की। जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में पहली चुनावी सभा को संबोधित किया।
सभा में पीएम मोदी ने शुरुआत में ही ओबीसी कार्ड खेलते हुए खुद को, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर को पिछड़ा परिवार से आने वाला बताया। उन्होंने कहा की कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को नमन करने का अवसर मिला। उनका ही आशीर्वाद है कि आज मेरे जैसे, नीतीश कुमार और रामनाथ ठाकुर जैसे गरीब और पिछड़े परिवार से निकले लोग देश की सेवा कर पा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्र भारत में सामाजिक न्याय और वंचितों को अवसर दिलाने में कर्पूरी ठाकुर की भूमिका अतुलनीय रही है। उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य एनडीए सरकार को मिला, जो हमारे लिए गर्व की बात है। मोदी ने कहा कि गरीब को पक्का घर, मुफ्त अनाज, शौचालय, नल का जल और मुफ्त इलाज देना ही गरीब की सेवा है। एनडीए सरकार ने सामाजिक न्याय के कर्पूरी बाबू के रास्ते को सुशासन का आधार बनाया है।

उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण दिया, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को 10 साल आगे बढ़ाया, तथा ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया। पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि अब गरीब और वंचित वर्ग का बेटा भी मातृभाषा में पढ़ाई कर परीक्षा दे सकता है। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले की आरजेडी और कांग्रेस के लोग क्या कह रहे हैं, यह जनता भलीभांति जानती है।
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 24, 2025
समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की कुछ झलकियां…#Samastipur #NarendraModi #NDA pic.twitter.com/rODLX9YUla
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 24, 2025





