कल समस्तीपुर आएंगे धर्मेंद्र प्रधान, PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समस्तीपुर आगमन को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच जानकारी मिल रही है कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी तैयारियों की समीक्षा के लिए समस्तीपुर पहुंच सकते हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और एनडीए कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ गई है। धर्मेंद्र प्रधान दुधपुरा के हवाई अड्डा मैदान में गुरुवार को हवाई मार्ग से पहुंचेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यक्रम के तैयारियों पर समीक्षा करेंगे।
PM मोदी के समस्तीपुर दौरे को लेकर एयरफोर्स के हेलिकाप्टर द्वारा लिया गया हेलीपैड का जायजा :

