एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन इसी बीच मंगलवार को वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के युवा प्रत्याशी मंजरिक मृणाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान उनके पिता और वर्तमान विधायक अशोक कुमार मुन्ना भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि अशोक कुमार मुन्ना वारिसनगर विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं। इस बार पार्टी ने नए और पढ़े-लिखे चेहरे पर भरोसा जताते हुए उनके स्थान पर उनके पुत्र मंजरिक मृणाल को प्रत्याशी बनाया है। मंजरिक मृणाल अमेरिका में पढ़ाई कर चुके हैं और वहीं वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत रहे हैं।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहा कि ‘मेरे पुत्र पढ़े-लिखे और समझदार उम्मीदवार हैं। अमेरिका में साइंटिस्ट रहे हैं, अब वे बिहार में भी विकास का चमत्कार करेंगे।’
वहीं एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही अटकलों पर उन्होंने कहा कि ‘गठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है। सभी लोग अपने अभिभावक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल रहे हैं। एनडीए एकजुट है और मुख्यमंत्री किसी से नाराज़ नहीं हैं।’
वहीं जेडीयू प्रत्याशी मंजरिक मृणाल ने कहा कि ‘मेरा लक्ष्य क्षेत्र का समग्र विकास है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को राजनीति में मौका दे रहे हैं, ताकि बिहार के विकास में नई ऊर्जा का संचार हो।’ नामांकन के मौके पर जेडीयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। क्षेत्र में अब युवा प्रत्याशी के मैदान में उतरने से चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…