चुनाव के मद्देनजर समस्तीपुर पुलिस अलर्ट मोड पर, VIP मूवमेंट के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, स्पेशल ब्रांच और इंटेलिजेंस यूनिट को रियल-टाइम अपडेट देने का निर्देश
शहर में लगे सीसीटीवी के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर रखी जा रही नजर

समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए समस्तीपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। जिले में वीआईपी मूवमेंट बढ़ने को लेकर सुरक्षा का व्यापक जाल बिछा दिया गया है। चुनावी सभा और जनसभाओं के दौरान जिले में बड़ी संख्या में नेताओं और राजनीतिक हस्तियों का आगमन होगा, जिसके मद्देनजर पुलिस ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। जिला मुख्यालय सहित सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखी है। निर्वाचन विभाग ने समस्तीपुर पुलिस से विस्तृत सुरक्षा ब्लू प्रिंट मांगा है, जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील स्तर के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया जा रहा है।
संदिग्ध गतिविधियों को लेकर वीआईपी नेताओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 20 कंपनियां जिले में तैनात की गई हैं। ये कंपनियां संवेदनशील और अति-संवेदनशील इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं तथा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गश्ती अभियान चला रही हैं। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए समस्तीपुर पुलिस पूरी तरह तैयार है और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

स्पेशल ब्रांच और इंटेलिजेंस यूनिट को रियल-टाइम अपडेट देने का निर्देश :
चुनाव को लेकर राज्य का गृह विभाग सतर्क मोड में आ गया है। विभाग ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान में देरी न हो। सूत्रों के अनुसार, स्पेशल ब्रांच और इंटेलिजेंस यूनिट को स्थानीय पुलिस के साथ रियल-टाइम अपडेट साझा करने का आदेश जारी किया गया है, ताकि किसी भी संभावित गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके। यह सख्त सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ चुनावी रैलियों और प्रचार कार्यक्रमों की सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि आम नागरिकों में भरोसे और शांति का माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से भी की जा रही है। जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस टीमों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

राजनीतिक सभाओं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी :
जानकारी के मुताबिक, वीआईपी मूवमेंट, राजनीतिक सभाओं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर विशेष फोकस किया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोकल पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी खुद जिला प्रशासन और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी कर रहे हैं। शहर में प्रवेश और निकास के सभी प्रमुख मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि अवैध नकदी, शराब या किसी भी संदिग्ध वस्तु का प्रवेश रोका जा सके। इसके अलावा, सीसीटीवी नेटवर्क और ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जा रही है।






