DDC शैलजा पांडेय ने किया पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निरीक्षण, जीविका रसोई का किया उद्घाटन
समस्तीपुर : कल्याणपुर स्थित पिछड़ा वर्ग छात्रावास का सोमवार को डीडीसी शैलजा पांडे ने निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं का जायजा लिया।निरीक्षण के बाद डीडीसी ने छात्रावास परिसर में जीविका समूह द्वारा संचालित जीविका रसोई का उद्घाटन किया। यह रसोई छात्रावास में रह रहे बच्चों को पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
कल्याणपुर स्थित पिछड़ा वर्ग छात्रावास का डीडीसी शैलजा पांडे ने निरिक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीडीसी ने छात्रावास परिसर में जीविका समूह द्वारा संचालित जीविका रसोई का उद्घाटन किया।#Samastipur #DDC #DistrictAdministration @DM_Samastipur pic.twitter.com/mlT88X0Gc2
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 1, 2025
इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक जीविका भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छात्रावास की बेहतर व्यवस्था एवं बच्चों के हित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीडीसी शैलजा पांडे ने कहा कि छात्रावास में रह रहे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जीविका रसोई की शुरुआत से बच्चों को पोषक आहार मिलेगा, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास में मदद होगी।

