समस्तीपुर जिला उद्योग केंद्र में उद्यमियों ने ली शपथ, मतदान जागरूकता का दिया संदेश

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र सभागार में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रजनीश कुमार राय की अध्यक्षता में बिहार लघु उद्यमी योजना के चयनित लाभार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र विवेक कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि “हर मतदाता की एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है। समाज में उद्यमियों की अपनी विशेष पहचान और प्रभाव होता है, इसलिए वे दूसरों को प्रेरित कर मतदाता जागरूकता की दिशा में अहम भूमिका निभा सकते हैं।”

मौके पर सभी उद्यमियों ने शिक्षक सुभीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने परिवार, मित्रों तथा आसपास के समाज को भी मतदान के लिए जागरूक करेंगे।कार्यक्रम में प्रशिक्षणरत लाभार्थियों ने भी मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और कहा कि वे अपने गांव और मोहल्लों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।







