विद्यापतिनगर में युवक को गोली मारकर ज’ख्मी करने के मामले में पुलिस का इंकार, कहा- “गोली की नहीं, कुदाल का है जख्म”
समस्तीपुर : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा गांव में बुधवार की देर शाम युवक को पैर में गोली मारकर जख्मी करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। समस्तीपुर पुलिस ने परिजनों के बयान को पूरी तरह से नकार दिया है और गोली चलने की बात से इंकार कर दिया है। दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा के अनुसार रूपये के लेन-देन व आपसी विवाद में मारपीट की बात सामने आ रही है। गोली लगने की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
एसडीपीओ के अनुसार जख्मी युवक के पैर में गोली की नहीं बल्कि कुदाल के जख्म का निशान है। हालांकि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, चिकित्सकों से फीडबैक लिया जा रहा है। प्रथम दृष्टया गोली नहीं लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि एसडीपीओ ने यह भी बताया कि जख्मी व उसके परिजनों के आरोप की जांच करायी जा रही है। पुलिस टीम को सदर अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि बुधवार की शाम विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा में गोली चलने की बात सामने आई जिसमें नीतीश कुमार नामक युवक जख्मी हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी की मां धन्वंतरि देवी ने मीडिया को दिये बयान में बताया की गांव के ही कुछ युवक बुधवार देर शाम घर में घुस गए। बेटे के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करते हुए घर से बाहर निकालकर पैर में गोली मार दी। दाएं पैर के एड़ी में बुलेट लगी। वारदात के बाद सभी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से बेटे को अस्पताल लेकर गए जहां उसका इलाज जारी है।

