समस्तीपुर: शिक्षक-शिक्षिका के बीच मारपीट एवं गाली-गलौज मामले में हुई कार्रवाई, शिक्षक निलंबित व शिक्षिका का हुआ डिप्टेशन
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजय मंदा में शिक्षक और शिक्षिका के बीच हुई मारपीट एवं गाली-गलौज की घटना ने गंभीर रूप ले लिया है। शिक्षा विभाग ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है।जांच रिपोर्ट के आधार पर विशिष्ट शिक्षक मो. जावेद को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा और उनका कार्यस्थल बीईओ कार्यालय मोहनपुर निर्धारित किया गया है।
वहीं, विशिष्ट शिक्षिका प्रियंका कुमारी का प्रतिनियोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसौना भुसवरी में कर दिया गया है। बताया जाता है कि 22 अगस्त को विद्यालय में समस्याओं को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जो बाद में मारपीट में बदल गया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) मनोज कुमार मिश्रा ने तत्काल जांच कर दोनों को दोषी पाया था। इसके बाद डीपीओ स्थापना की अनुशंसा पर जावेद के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हुई और आरोप पत्र की प्रक्रिया शुरू की गई। साथ ही, प्रियंका कुमारी को दूसरे विद्यालय में भेज दिया गया। इस पूरे मामले की जांच डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता प्रेम शंकर झा के नेतृत्व में गठित टीम कर रही है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि एक ही घटना में एक शिक्षक निलंबित और दूसरी शिक्षिका का डिप्टेशन किया गया है।

