समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर वार्ड संख्या-11 निवासी प्रशांत कुमार ने जान से मारने की नीयत से हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही शिवजी यादव, मुकेश कुमार यादव, विकास कुमार, रीता देवी एवं पार्वती देवी को नामजद किया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपितों ने साजिश के तहत घर में रखे लोहे के हथियार, खंती, रॉड व पघड़िया अपने-अपने हाथों में लेकर तथा पिस्टल साथ रखकर उसके घर के समीप मोटरसाइकिल रोक ली।
आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए प्रशांत कुमार पर हमला कर दिया। इसी दौरान उसके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। पीड़ित का सर फट गया और काफी खून बहने लगा। हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसका दाहिना हाथ भी टूट गया। इसी बीच आरोपितों ने उसके गले से लगभग 35 हजार रुपये मूल्य की सोने की हनुमानी चकती भी छीन ली। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच एवं अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार चौधरी को समस्तीपुर का नया…