BREAKING : देर शाम विभूतिपुर में पिस्टल के बल पर बाइक सवार दंपति से लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन शहीद द्वार के पास सोमवार की देर शाम एक बाइक सवार दंपति के साथ तीन की संख्या में पहुंचे हथियार से लैश बाइक पर सवार बदमाशों ने लूट की घटना की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुँची डायल-112 की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के विभूतिपुर पुरब पंचायत के खदियाही निवासी सतेंद्र कुमार अपनी पत्नी रानी कुमारी के साथ बेगूसराय से घर आ रहे थे।
इसी बीच साखमोहन शहीद गेट से करीब 100 मीटर आगे उनका पीछा करते हुए एक स्प्लेंडर बाइक पर तीन की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने बाइक रोकने को कहा। बाइक रोकते ही कनपटी में पिस्तौल सटाकर मोबाइल छीन लिया, साथ ही गले से सोने का चैन और पर्स में रखा 20 हजार के आसपास नगद भी छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गये।

इधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के खम्हार पीर बाबा स्थान के पास 21 सितंबर के दिन के 11:00 बजे हथियार के बल पर दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने कान में पिस्तौल सटाकर एक बाइक सवार से बाइक को लूट कर फरार गया। घटना को लेकर पीड़ित बेगूसराय जिले के हवासपुर निवासी पंकज कुमार ने कहा कि वे बंबइया से दवा लेकर घर जा रहे थे, इसी क्रम में खम्हार पीर बाबा स्थान के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर हथियार सटाकर गाड़ी और 2 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये और जान मारने की भी धमकी दिया।

पीड़ित ने बताया कि गाड़ी मेरे चाचा पवन कुमार के नाम पर है, वहीं घटना को लेकर पीड़ित जब थाना अध्यक्ष के पास आवेदन लेकर गए तो थाना अध्यक्ष ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया। पीड़ित के अनुसार थानाध्यक्ष का कहना था की घटना सीमावर्ती जिले बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र की है। वहीं पीड़ित ने विभूतिपुर थाना क्षेत्र में घटना होने की बात कही है। इसको लेकर पीड़ित ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।






