समस्तीपुर में तेजस्वी यादव के ‘अधिकार यात्रा’ में युवक का सोने का चैन स्नैचिंग, थाने में शिकायत
समस्तीपुर : तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान शुक्रवार को समस्तीपुर काॅलेज के पास एक युवक चैन स्नैचिंग का शिकार हो गया। घटना यात्रा के कार्यक्रम स्थल के नजदीक हुई। इसको लेकर पीड़ित युवक ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देखर शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामा तुला के रामविलास राय के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई।पीड़ित युवक ने बताया कि यात्रा में भारी भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश उसके गले से सोने की चेन स्नैचिंग कर फरार हो गए। चेन का वजन 1भरी, एक ग्राम बताया गया है।
समस्तीपुर में तेजस्वी के यात्रा में युवक का सोने का चैन स्नैचिंग, थाने में शिकायत#samastipur #news pic.twitter.com/C4IwVMgtDr
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 19, 2025

