समस्तीपुर: तालाब में डूबकर 11वीं के छात्र की मौ’त, दोस्तों के साथ गया था नहाने, दो को ग्रामीणों ने बचाया

समस्तीपुर : कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र कर्पूरी ग्राम पंचायत में बुधवार को तालाब में डूबने से 19 साल के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमल राज के रूप में की गई है। मृतक कमल राज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वहीं, घटना के दौरान कमल राज के दौरान दो अन्य लड़के डूब रहे थे, जिन्हें तत्काल बचा लिया गया। फिलहाल, जिन दो लड़कों का रेस्क्यू किया गया है, उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, कर्पूरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर वार्ड संख्या-9 के रहने वाले शिवनारायण महतो के 24 साल का बेटा राजेश कुमार, रमेश महतो के 20 साल का बेटा रोशन कुमार और मुकेश कुमार महतो के 19 साल का बेटा कमल राज गांव के ही एक तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

तीनों युवकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों को तालाब से बाहर निकाला गया। राजेश कुमार और रोशन कुमार का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है, जबकि कमल राज की हालत गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर संतोष कुमार झा ने कमल राज को मृत घोषित कर दिया।

कमल राज इंटर का छात्र था और उसके पिता मुकेश कुमार महतो राज मिस्त्री का काम करते हैं। मृतक के एक भाई और एक बहन भी हैं। ग्रामीण भोला सिंह ने बताया कि कई ग्रामीणों ने मिलकर कमल राज को स्कॉर्पियो से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था। कर्पूरी ग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है और पुलिस टीम को सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।






