समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के अंदौर गांव में बंदर का आतंक बढ़ता जा रहा है। अब तक आधे दर्जन से अधिक लोग बंदर के हमले में घायल हो चुके हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से शिकायत की है। बंदर के हमले से लोगों में दहशत है और वह अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। सोमवार को बंदर ने मध्य विद्यालय अंदौर में घुसकर अचानक हमला कर दिया। जिसके कारण एक छात्र प्रियांशु बुरी तरह से जख्मी हो गया।
गनीमत थी कि शिक्षकों साहस दिखाया और कुर्सी व टेबल फेंक कर हमलावर बंदर को विद्यालय परिसर से भगाया। जिससे छात्र बंदर के हमले से बच गये। दिन भर विद्यालय में बच्चे बंदर के खौफ से सहमे रहे। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद अभिभावक अपने-अपने बच्चों को सुरक्षा घेरे में घर ले जाने को विवश हुए। इसके बाद बंदर ने प्रिय रंजन, वकील मियां, मो. शाकिब, शहजादी खातून आदि पर हमला कर जख्मी कर दिया. सभी घायलों का उपचार स्थानीय सीएचसी में कराये जाने की जानकारी मिली है।
बंदर की आक्रामकता का आलम है कि उक्त गांव से गुजरने वाले राहगीर वैकल्पिक मार्ग का सहारा गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए मजबूर हैं। बंदर अचानक घरों में घुसकर सामानों को भी नुकसान पहुंचाने लगा है। बंदर का उत्पात बीते तीन दिनों से जारी रहने एवं अब तक प्रशासनिक स्तर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से लोगों में असंतोष तेजी से पनपने लगा है। ऐसे लेकर एचएम गीता कुमारी ने डीएफओ व स्थानीय अधिकारियों को पत्र लिखकर बंदर के उत्पात व आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ताकि विद्यालय का संचालन निर्विघ्न तरीके से किये जाने में मदद मिल सके।
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…