समस्तीपुर/सरायरंजन : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के स्वागत को लेकर क्षेत्र के लोग तैयार है। उनके आने से पूर्व सरायरंजन से खजुरी एवं सुभाष चौक के चारों सड़कों पर बैनर पोस्टर से पटा गया है। वहीं जगह जगह तोड़न द्वार लगाए गए हैं। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर इंजीनियरिंग काॅलेज के सभाकक्ष में बने मंच को सजाकर तैयार किया गया है। इसके लिए दो दिन से मजदूर व विभिन्न कार्यों के लिए कारीगर काम कर रहे थे। वहीं नरघोघी हाई स्कूल मैदान में हैलिपैड के अलावे मैदान को पूरी तरह घेराबंदी करके सुरक्षित कर लिया गया है।
मैदान एवं हेलिपैड से लेकर इंजिनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम स्थल तक पुलिस बल एवं दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। वरीय अधिकारियों ने ससमय अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। जहां ड्रॉप गेट निर्माण कर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस वल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिसमें हेलीपैड के सामने हाई स्कूल के मुख्य सड़क पर ड्रॉप गेट निर्माण, नगर पंचायत भवन के सामने पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, नरघोघी तालाब के पास स्थित सड़क के दोनों तरफ ड्रॉपगेट निर्माण कर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, सुभाष चौक पर ड्रॉप गेट का निर्माण, पार्किंग स्थल का भी निर्माण किया गया है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…