समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। हाल के दिनों में आधा दर्जन से अधिक बाइक की चोरी हो चुकी है। इससे लोगों में आक्रोश है। लेकिन बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस बिल्कुल असफल साबित हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की लगातार हो रही घटना ने पुलिस की भी परेशानी बढ़़ा दी है।
विगत दिनों समस्तीपुर कचहरी कैंपस, एसबीआई मेन ब्रांच, सदर अनुमंडल कार्यालय, पटेल मैदान, काशीपुर समेत अन्य जगह से लगातार बाइक चोरी की आधा दर्जन से अधिक घटना हुई है। लेकिन अब तक चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे में बाइक चोरी की घटना रोकने के लिए नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का भी गठन किया गया है। टीम के द्वारा कुछ संदिग्धों को उठाकर भी पूछताछ की गई लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
हाल ही पिछले हफ्ते बीते अगस्त महीने में नगर थाना क्षेत्र के धरमपुर बैतल चौक मस्जिद के पास से एक बाइक की चोरी हुई थी। इसके अलावे उसी दिन काशीपुर स्थित एक लाइब्रेरी के बाहर से भी बाइक की चोरी हुई। वहीं 23 अगस्त को अति व्यस्त सदर एसडीओ कार्यालय से भी बाइक की चोरी हो गयी। सदर एसडीओ कार्यालय कैंपस से बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गयी। बावजूद अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसके अलावे पटेल मैदान के पास से भी बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि उनके नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है, जो लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। कुछ संदिग्धों की पहचान भी की गयी है, जल्द ही बाइक चोरी की घटना पर लगाम लग जाएगा।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…