समस्तीपुर सदर अस्पताल में स्टार बिहेवियरल चेंज वर्कशॉप का किया गया आयोजन

समस्तीपुर : सदर अस्पताल एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्टार बिहेवियरल चेंज वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस माह की कार्यशाला का विषय सेफ स्पेस रहा। इससे पूर्व स्टार श्रृंखला के तहत सुरक्षा, विश्वास, जवाबदेही और सम्मान जैसे विषयों पर कार्यशालाएं हो चुकी हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार, डॉ. अशुतोष कुमार, जिला योजना समन्वयक डॉ. आदित्यनाथ झा समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों और विभागीय इंचार्ज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान डॉ. गिरीश कुमार ने कहा कि टीम वर्क और सुरक्षित वातावरण से ही खुशहाल कार्यस्थल बन सकता है और खुशहाल कार्यस्थल से ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकती हैं। इस अवसर पर डॉक्टर, स्टाफ नर्स इंचार्ज और स्टाफ नर्स सहित कुल 28 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पिरामल फाउंडेशन की टीम ने भी उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता दर्ज की। वर्कशॉप में वीडियो, गतिविधियों और चर्चा के माध्यम से सेफ स्पेस की अवधारणा को विस्तार से समझाया गया। वहीं इन एंड आउट एक्टिविटी के तहत सकारात्मक व्यवहारों को इन और नकारात्मक गतिविधियों को आउट श्रेणी में शामिल किया गया।

पिरामल फाउंडेशन द्वारा सदर अस्पताल को सुरक्षित और खुशहाल कार्यस्थल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यशाला के आयोजन को लेकर उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने पिरामल फाउंडेशन की सराहना की।बताया गया कि पीएलसी चर्चाओं के माध्यम से हर माह एक नए विषय पर विचार-विमर्श कर अस्पताल को और अधिक सुरक्षित व सुखद कार्यस्थल बनाने की दिशा में पहल जारी रहेगी।







