Samastipur

समस्तीपुर सदर अस्पताल बना दलालों का अड्डा, मरीजों को निजी अस्पताल भेजकर की जा रही मोटी कमाई

दलालों व कुछ कर्मियों की मिलीभगत से होता है रेफर का खेल
सदर अस्पताल में है सारी सुविधाएं, लेकिन नहीं हो पाता है समुचित इलाज
निजी अस्पतालों द्वारा सैलरी देकर सदर अस्पताल में तैनात किया जाता है दलाल

समस्तीपुर : सदर अस्पताल दलालों का अड्डा बना हुआ है। यहां सक्रिय दलाल कुछ अस्पताल कर्मियों की मिलीभगत से मरीजों को झांसा देकर निजी अस्पतालों में रेफर करवा रहे हैं। इसके एवज में मरीजों से मोटी रकम ऐंठी जा रही है। दलालों पर अंकुश लगाने को लेकर कुछ महीनों पूर्व सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा खानापूर्ति करते हुए अस्पताल परिसर में एक बैनर भी लगाया गया था, जिसमें लिखा गया था कि दलालों से सावधान रहें।

यह भी पढ़ें : समस्तीपुर जिले में सैकड़ों अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिक संचालित, झोलाछापों के भरोसे मरीजों की जिंदगी

अगर कोई दलाल दिखाई दे तो तुरंत अस्पताल के प्रबंधक, डीएस और सिविल सर्जन को तुरंत संपर्क कर जानकारी दें। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि पूरे अस्पताल परिसर में 100 से अधिक गार्ड की तैनाती की गई है। सुरक्षा को लेकर प्रति माह लाखों रुपये खर्च होता है। जगह-जगह 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, उसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन उन दलालों पर कार्रवाई करने या उसके अस्पताल में इंट्री पर रोक लगा पाने और उसे पकड़ने में विफल साबित हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही कोई मरीज अस्पताल पहुंचता है, दलाल तुरंत उसे घेर लेते हैं। मरीज और परिजनों को यह कहकर डराया-धमकाया जाता है कि यहां सही इलाज संभव नहीं है। इसके बाद निजी अस्पतालों में भेज दिया जाता है और मोटा कमीशन दलालों व कर्मियों तक पहुंच जाता है। दलालों का जाल रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर, लैब, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, एक्स-रे रूम, डिलीवरी रूम, इमरजेंसी रूम से लेकर डॉक्टर के चेम्बर तक बिछा हुआ है। शहर में बिना रजिस्टर्ड कई निजी अस्पताल और जांच घर चल रहे हैं, जिनके द्वारा मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है। इन अस्पतालों व नर्सिंग होम पर कारवाई करने में स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल बिफल साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें : समस्तीपुर सदर अस्पताल में गंदगी व संक्रमण के खतरे के बीच इलाज कराने की है मजबूरी

निजी एंबुलेंस भी रहती हैं खड़ी :

सदर अस्पताल परिसर के बाहर अक्सर निजी एंबुलेंस वाहनों की लाइन लगी रहती है। गोली लगने या गंभीर चोट जैसे मामलों में मरीज को तुरंत रेफर कर दिया जाता है। जबकि सदर अस्पताल में दो-दो सर्जन मौजूद हैं और आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। बावजूद इसके दलालों व कुछ कर्मियों की मिलीभगत से रेफर का खेल लगातार जारी है। ऐसा नहीं है की सिविल सर्जन या फिर सदर अस्पताल प्रबंधन को इस पूरे बातों की जानकारी नहीं है, जानकारी होने के बावजूद उन बिचौलियों पर कार्रवाई ना करना स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता को दर्शाती है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आसानी से करा लेते हैं रेफर :

सदर अस्पताल में जिले के तमाम बीमार लोग अपना इलाज कराने आते हैं। लेकिन, यहां दलालों का जमावड़ा लगना कोई नयी बात नहीं है। निजी क्लीनिक और निजी जांच केंद्र वाले अपने दलालों को सदर अस्पताल में सैलरी देकर बैठा कर रखते हैं। जिनका काम होता है देहाती क्षेत्रों से आए भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पताल और निजी जांच केंद्र ले जाना। ऐसे में अस्पताल प्रशासन सहित जिला प्रशासन को भी एक बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।

बयान :

सदर अस्पताल परिसर में दलालों की गतिविधियों की शिकायतें संज्ञान में आई हैं। अस्पताल प्रबंधन मरीजों की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है तथा सीसीटीवी से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की दलाली या अवैध रेफरल में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मरीजों से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल अस्पताल प्रबंधन को दें।

डाॅ. गिरीश, डीएस, सदर अस्पताल समस्तीपुर

Avinash Roy

Recent Posts

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

31 मिनट ago

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

1 घंटा ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

11 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

13 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

13 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

14 घंटे ago