रोसड़ा में तीन संदिग्धों को पुलिस ने रोकर ली तलाशी तो मिला अवैध हथियार व कारतूस, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
समस्तीपुर/रोसड़ा : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में पुलिस ने सोमवार को तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। रोसड़ा थाने की पुलिस गश्त के दौरान करियन गांव के पास नवनिर्मित फोर लेन पर पहुंची। पुलिस वाहन को देखकर मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति भागने लगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से एक अवैध हथियार, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए युवकों में खानपुर थाना क्षेत्र के करुआ वार्ड नंबर 1 निवासी अविनाश कुमार उर्फ अंकज कुमार शामिल हैं। दूसरा आरोपी रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत मुशहरी वार्ड नंबर 3 का सचिन कुमार है। तीसरा आरोपी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर वार्ड नंबर 9 निवासी किशन कुमार है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक लालबाबु कुमार, थाना प्रभारी रोसड़ा, परिवहन पुलिस निरीक्षक अनिश कुमार और पुलिस निरीक्षक राजनाथ कुमार की टीम शामिल रही।

