समस्तीपुर : शहर के आरएनएआर कॉलेज गेट पर बुधवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कारवाई करते हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कारवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर निवासी मृत्युंजय सिंह के पुत्र अर्पित कुमार उर्फ छोटे सरकार, उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर निवासी चंदेश्वर राय के पुत्र गौतम कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख निवासी पंकज कुमार पुत्र आयुष राणा के रूप में की गई है।
इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि काॅलेज गेट पर फायरिंग मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। बता दें कि की बुधवार को शहर के आएनएआर काॅलेज गेट पर बदमाशों ने जमकर फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया था। कॉलेज के प्रिंसिपल ने घटना के संबंध में जानकारी दिया था की 3 सितंबर को करीब साढ़े 12 बजे से 1 बजे के बीच पांच से छह बाइक पर सवार लगभग 10 से 12 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने कॉलेज परिसर में घुसकर गेट पर कई राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए परिसर से बाहर निकल गए थे। इस मामले में गार्ड के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…