समस्तीपुर में ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ का शुभारंभ, DM ने बच्चों को एलबेंडाजोल की खुराक खिलाकर किया उद्घाटन
समस्तीपुर : डीएम रोशन कुशवाहा ने मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोहनपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत डीएम ने स्वयं बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाकर की। इस मौके पर डीएम ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आंतों के कीड़ों से बचाव करना है, जिससे उनका शारीरिक विकास बेहतर हो सके और पढ़ाई में आने वाली बाधाएँ दूर हों। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अधिक से अधिक बच्चों तक इस अभियान को पहुँचाने की अपील की। कार्यक्रम में सिविल सर्जन समेत शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षक व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

