रेल मंत्री से समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने की मुलाकात, क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार पर हुई चर्चा
समस्तीपुर : समस्तीपुर लोकसभा की सांसद शांभवी चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद ने समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की मांगों से अवगत कराते हुए रेल सुविधाओं के विस्तार पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में विशेष रूप से रोसड़ा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव, नई सुविधाओं के विकास एवं यात्रियों की सुविधा बढ़ाने जैसे मुद्दों पर सार्थक विमर्श हुआ। सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए इन मांगों पर ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि रेल से जुड़ी सुविधाओं का विस्तार होने से क्षेत्र की जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और आवागमन और सुगम होगा।

